प्राचीन मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर सोना खोद ले गए दफीनाबाज, जांच में जुटी पुलिस

34

महोबा , श्री श्री 1008 हनुमान मंदिर में दफीनाबाजों ने खुदाई कर मूर्ति को क्षतिगस्त कर दिया है। सोना खुदाई की खबर से लोगो में चर्चा का बाजार गर्म है। हनुमान जी की मूर्ति क्षतिगस्त होने से ग्रामीणों में गुस्सा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते रोज खुदाई कर सोना निकाल भाग गए है। 2 सिक्के छीनने से पता चला की हैं कि वह मुगलकालीन सन 1599 के है। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। पनवाड़ी थाना क्षेत्र के रिपनोल गांव के जंगल में प्राचीन हनुमान मन्दिर के आसपास वर्षों से सोने की तलाश में जगह जगह खुदाई के गड्ढे और निशान दिखाई पड़ते रहे हैं। बीते रोज कुछ लोगों ने हनुमान मन्दिर में खुदाई कर मंदिर के प्राचीन स्तंभ को भी खोद डाला।

इन लोगों ने मन्दिर के चबूतरे की खुदाई कर हनुमान जी की मूर्ति में लगे चांदी की दोनो आंखें और सोने का तिलक चुराने के साथ साथ मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर डाला। ड्यूटी पर पहुंचे वन कर्मी मुन्नालाल राजपूत के दौरान एक व्यक्ति पर शक हुआ और विवाद के दौरान वनकर्मी के हाथ दो प्राचीन मुद्राएं आ गई जबकि वह लोग मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर ग्रामीणों का जमघट लग गया। घटना पर पुजारी पंडित ब्रजभूषण चतुर्वेदी ने मन्दिर में हनुमान प्रतिमा पर चांदी की दो आंखें और तिलक चोरी होने और प्रतिमा एवं चबूतरा क्षतिग्रस्त होने की बात बताई है। फिलहाल मामले में दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है। पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click