फर्जीवाड़े के खिलाफ मिशन 420 के तहत

23


राघवेंद्र शुक्ल के फर्जीवाड़े के खिलाफ एसएसपी से प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र ने की शिकायत

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली का चार सौ बीस व ब्लैक मेलिंग का आरोपी राघवेंद्र शुक्ल पुत्र ओम प्रकाश शुक्ल साकेत भवन जानकी घाट अयोध्या के द्वारा आए दिन कपोल कल्पित झूठी दर्जनों से अधिक फर्जी शिकायत कर हर मामले में नाम जोड़ देने व झूठी अफवाह फैलाकर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी से मिलकर जनपद में चलाये जा रहे मिशन 420 के तहत राघवेंद्र शुक्ल के खिलाफ तहरीर दी।

तहरीर में कहा गया है कि राघवेंद्र शुक्ल अपने नाम निवास पता का गलत इस्तेमाल करके अपना निवास का पता आधार कार्ड में नया घाट चौकी20 बंधा तिराहा अयोध्या का लगातार उपयोग कर रहा है और शासन प्रशासन को गुमराह कर रहा है जब कि न तो उसका उक्त पते पर आवास है और न ही कोई मकान है।

जिसका स्थलीय निरीक्षण करवाकर तथा अधार कार्ड का भौतिक सत्यापन करवा कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग महेंद्र त्रिपाठी ने किया है।

और अभी हाल में ही पत्रकारिता की आड़ में धन उगाही व स्ट्रिंग ऑपरेशन कर ब्लैक मेलिंग का मामला भी न्यूज1इंडिया की पीड़ित पत्रकार ज्योति जयसवाल ने भी आरोपी राघवेंद्र शुक्ला के द्वारा सहर में किये जा रहे स्ट्रिंग कर ब्लैक मेलिंग के मामले का बड़ा खुलासा कर शिकायती पत्र एस एस पी अयोध्या को दिया है जिसकी जांच चल रही है।

इन सभी मामले को पुलिस कप्तान ने गम्भीरता से सुना तथा आरोपी राघवेंद्र शुक्ल के हर कारनामे की जांच कराकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आश्वाशन दिया है।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click