फिर से आबाद हुआ कम्युनिटी किचन

17

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ ( महोबा )
कोरोना काल में कोई गरीबों और निराश्रित भूखा न रहे इसके लिए तहसील परिसर में कम्युनिटी किचिन की शुरुआत हो गई है .
किचिन में तैयार किए जा रहे भोजन के लंच पैकेट तैयार कर वितरण भी सोमवार से शुरू कर दिया गया है।
नगर के मलिन बस्ती व झुग्गी झोपड़ी वालों के घर घर पहुंच कर उपजिलाधिकारी सुथान अब्दुल्ला के नेतृत्व में तहसीलदार राजस्व कृष्णराज सिंह , तहसीलदार न्यायायिक सुबोधमणि शर्मा व नायब तहसीलदार राधेश्याम गौड के हाथों से वितरण शुरू कर दिया गया है। शुरूआत नगर के सेनापति वार्ड मलिन बस्ती में पहुंच कर उपजिलाधिकारी ने अपने हाथों से लंच पैकेट व मास्क वितरण किए . बेलाताल रोड पर चिन्तामणि आदर्श विद्यालय के निकट झुग्गी झोपड़ी बनाकर डेरा डाले बेलदारन जाति के लोगों को लंच पैकेट वितरित किए। इसके साथ ही मास्क देते हुए कहा कि प्रतिदिन मास्क को लगाना है . जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सकता है । साथ में कोरोना वॉरियर्स रमेश यादव , इरफान खान सहित तहसील के कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Click