फ्रंटलाइन में नहीं लगेगी बीमार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी

14

यूपी पुलिस के जवानों ने कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। फिरोजाबाद में ही कल कई पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के चलते जिले के एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को राहत देने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। अब गंभीर बीमारी से ग्रसित पुलिसकर्मियों की ड्यूटी फ्रंटलाइन में नहीं लगाई जाएगी। इसी के साथ जिन महिला पुलिसकर्मियों के बच्चे छोटें हैं उनकी ड्यूटी भी फ्रंट लाइन पर नहीं लगेगी।

एसएसपी ने दिया आदेश

फ्रंट लाइन के पुलिसकर्मी लगातार वायरस से पॉजिटिव मिल रहे हैं। जिसके चलते अब पुलिसकर्मियों में भी फ्रंट लाइन ड्यूटी करने को लेकर डर बैठने लगा है। इसी डर को दूर करने के लिए फिरोजाबाद के एसएसपी सचिंद्र पटेल ने कहा कि सांस रोग, फेफड़े रोग, हृदय रोग के साथ गंभीर मधुमेह रोग के शिकार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी फ्रंट लाइन में नहीं लगाई जाएगी।

इसके साथ ही 55 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों को पूर्व बीमारी के इतिहास के मद्देनजर ड्यूटी से मुक्त रखा जाएगा। इसके अलावा कई जगह देखा गया कि महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के साथ साथ अपने छोटे बच्चों का ध्यान भी रखती हैं। ऐसी महिलाओं को भी फ्रंट लाइन की ड्यूटी नहीं दी जाएगी। ताकि बच्चे सुरक्षित रहें।

लगातार बढ़ रहे आंकड़े

अगर सिर्फ फिरोजाबाद की बात करें तो सोमवार को 18 और कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इसमें उपनिरीक्षक सहित 12 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। तीन संक्रमित निजी अस्पताल से जुड़े हैं। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 157 हो गई है। लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

Click