बंटवारे के विवाद में दूसरे समुदाय के पट्टीदारों ने जमकर तांडव मचाया, हुआ खूनी संघर्ष

144

रिपोर्ट – प्रदीप गुप्ता

सलोन (रायबरेली) । -बंटवारे के विवाद में कूदे दूसरे समुदाय के पट्टीदारों ने गांव के अंदर जमकर तांडव मचाया।कानून व्यवस्था को तार तार करते हुए दोनों पक्षो ने पहले एक दूसरे पर पत्थर बाजी की, लेकिन मन नही भरा तो घरो से धारदार औजार लाठी डंडे निकल आये।देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी।जिसमे लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।जबकि दो लोगो को गम्भीर हालत मे जिला अस्पताल रिफर किया गया है।जानकारी के मुताबिक सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पक्सरांवा निवासी छेदीलाल मौर्या के छः लड़को में बंटवारे के विवाद को लेकर काफी दिनों से तनाव चल रहा था।बुधवार की रात छेदीलाल का लड़का अनिल कुमार और हीरालाल के बीच मकान बंटवारे को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई।विवाद बढ़ने के दौरान अनिल ने अपने पक्ष से गांव के ही सिराज अहमद को बुला लिया।जब कि हीरालाल ने गांव के ही बकरुद्दीन को बुला लिया।दोनों पक्ष के जमीन बटवारे के विवाद को सुलझाने पहुँचे सिराज और बकरुद्दीन की आपस में ठन गई जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षो से दर्जनों लोग एकत्र हो गए।और पत्थर बाजी शुरू कर दी।वही गांव में माहौल तनावपूर्ण होता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी।लेकिन घटना स्थल पर घण्टो पुलिस ने दस्तक नही दी।हालांकि विवाद उग्र हो गया।और दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर धारदार औजार व लाठियों से हमला बोलना शुरू कर दिया।इस घटना में एक पक्ष से सिराज अहमद, इकरार, अयाज पुत्र गण अंसार घायल हो गए।जबकि दूसरे पक्ष से सरफराज, फकरुद्दीन, मोहम्मद फरहीम, बदरुद्दीन, मोइनुद्दीन गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलो में सिराज अहमद और सरफराज को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्ष के घायल लोग सगे पट्टीदार है।एक पक्ष से मिशाल अहमद ने सात लोगो के विरुद्ध धारा 188,147,148,149, 323, 352,452, 427, 506, 308 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।जबकि दूसरे पक्ष से फ़करुद्दीन ने 6 लोगो के विरुद्ध धारा 188, 323, 506, 325, 308 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।घटना की जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

Click