बच्चे देश के भविष्य हैं इनको संवारने का सौभाग्य माता पिता के बाद गुरूजनो का है माया सिंह ठाकुर

32

75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सानवी महिला जन सेवा संस्थान की चेयरमैन ज्ञानोदय बाल विद्या मंदिर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई सर्व प्रथम उन्होंने बच्चो को तिरंगा वितरित करके , बच्चो को संविधान के नियमों को पालन करने के विषय में बताया , उन्होंने स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया अपने अधिकार तथा कर्तव्य का पालन सार्थक रूप से करना चाहिए देश और प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं शासन द्वारा चलाई जा रही है लेकिन समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक योजना को मुहैया कराया जा रहा है जिसमें जागरूकता करना समाज सेविका सामाजिक कार्यकर्ता सब का दायित्व है तभी इस समाज का उद्धार होंगा स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों अथवा देश के महापुरुषों का सम्मान भी करना होगा आने वाली पीढियां को जिनकी बदौलत आज हम इस देश में आजादी मना रहे हैं इसके पहले आजादी का अमृत महोत्सव मना चुके हैं। देश प्रदेश के नौनिहालों में बेहतर व्यावसायिक शिक्षा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आचार विचार को सजाने और संवारने की पहली सीढ़ी है माता पिता भाई बहन के अलावा संस्कार अति आवश्यक है।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

Click