2:59 PM, 01 FEB
बजट से बाजार में निराशा, sensex 800 गिरा
बजट से बाजार में निराश नजर आ रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 800 प्वाइंट की गिरावट नजर आ रही है. वहीं निफ्टी करीब 240 प्वाइंट टूटकर 11,722.25 के स्तर पर है. फिलहाल IT को छोड़कर के निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में हैं.
1:37 PM, 01 FEB
बजट भाषण के बीच बाजार धड़ाम, Sensex 550 प्वाइंट टूटा
बजट 2020 के लिए संसद में वित्त मंत्री का अभिभाषण जारी है, इसी बीच बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है. फिलहाल सेंसेक्स 550 प्वाइंट यानी 1.33 फीसदी टूटकर 40,182.86 के स्तर पर है. वहीं, निफ्टी करीब 167 प्वाइंट यानी 1.40 फीसदी टूटकर 11,794.60 पर कारोबार कर रहा है.
11:53 AM, 01 FEB
बजट भाषण के बीच सीमित दायरे में बाजार
बजट पेश होने के बाद बाजार में जो तेजी आई थी उसमें अब कमी आ गई है. फिलहाल बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में सिर्फ 33 प्वाइंट की बढ़त देखी जा रही है.
बजट के साथ ही शेयर बाजार में सुधार
बजट पेश होते ही शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स में 113 प्वाइंट की तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 40,877 के स्तर पर है. निफ्टी भी 12,000 के स्तर के पार.
FMCG और फार्मा छोड़ सभी सेक्टर लाल निशान में
निफ्टी में FMCG और फार्मा सेक्टर को छोड़कर सभी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग, IT और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा कमजी दिख रही है.
Market Opening: बाजार की कमजोर शुरुआत
बजट के दिन खासतौर पर शेयर मार्केट खुले हैं. शेयर बाजार में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स 180 प्वाइंट की गिरावट के साथ 40,569 के स्तरों पर खुला है वहीं निफ्टी भी 30 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,939 के स्तरों पर खुला है.