न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ एजुकेशन सलेथू में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

8

रायबरेली। द्वितीय दिवस में आयोजित होने वाले खेलों के शुभारंभ के अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य डॉ. एस.के. पांडेय ने खिलाड़ियों से अनुशासन एवं खेल नियमों के प्रति सम्मान की भावना की अपेक्षा रखते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है इस से सहयोग की भावना का विकास होता है ।प्रथम सत्र की खेल प्रतियोगिता के प्रमुख निर्णायक डॉ.अरुण चौधरी एवं गौरव मिश्रा रहे।

वहीं द्वितीय सत्र की प्रतियोगिता के धीरेंद्र सिंह रहे ।प्रतियोगिता परिणामों की घोषणा करते हुए देवेंद्र बाजपेई ने बताया कि गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रिया प्रथम , लकी मौर्या द्वितीय, रोहिणी मौर्या तृतीय ,बैडमिंटन प्रतियोगिता विभिन्न में सम्वर्गों के मध्यआयोजित की गई जिसमें साक्षी ,शिवानी ,उपासना, अमन, रितिक,अश्विन ,गौरव ,अभिषेक ,आशुतोष सिंह ,शुभम यादव ने स्थान प्राप्त किया। कैरम बालिका वर्ग में वंशिका गुप्ता प्रथम, अंशिका वर्मा द्वितीय, पायल वैश्य तृतीय रहें ।

शतरंज बालिका वर्ग में वंशिका गुप्ता प्रथम ,साक्षी सिंह द्वितीय, श्रेया गुप्ता तृतीय रही ।क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बी. एड. एवं बी.एस.सी. के छात्रों के मध्य खेला गया जिसमें बी.एस.सी.छात्र वर्ग की टीम विजेता तथा बी.एड. छात्र टीम उपविजेता में स्थान बनाया।

द्वितीय दिवस के खेलों में गुलाम शब्बानी ,उदय सिंह , सौरभ कुमार ,प्रेमशंकर, श्रेया श्रीवास्तव .जी. सी. श्रीवास्तव ,अनीता मौर्या ,कोमल वर्मा, इंदु चौधरी ,रेखा मिश्रा ,अनीता चौरसिया ,आशीष जैसवाल, आदि निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया ।भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट

Click