बलिदान दिवस पर मित्रमंच के कार्यकर्ता माँ पद्मावती व 16000 वीरांगनाओं के सम्मान में दीप प्रज्वलित कर बलिदान दिवस के रूप में मनाएगा

13

रिपोर्ट -बिस्मिल्ला ख़ान

अयोध्या । राम नगरी अयोध्या में मित्रमंच के राष्ट्रीय प्रमुख शरद पाठक बाबा व मित्रमंच उ0प्र0 प्रभारी राजा पाठक ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 26 अगस्त को बलिदान दिवस के अवसर पर माँ पद्मावती व 16000 वीरांगनाओ 1303 को रास्ट्र के सम्मान और संनातन धर्म की रक्षा के लिए किये गये जौहर को मित्रमंच प्रमुख शरद पाठक बाबा के निर्देश पर बलिदान दिवस के रूप में मनायेगा और अयोध्या में मित्रमंच के कार्यकर्ता 16000 जिले में और पूरे प्रदेश में एक लाख दीप प्रज्वलित कर वीरो को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा वही मित्रमंच के विदेश में रह रहे कार्यकर्ता अमेरिका के केलिफोर्निया,थाईलैंड, बैंकॉक,ऑस्ट्रेलिया में भी दीप जलाकर श्रदांजलि अर्पित की जायेगी।स्वयं सेवक पद्मावती व 16000 वीरांगनाओ की स्मृति पर दीप प्रज्वलित कर मित्र मंच बलिदान दिवस मनायेगा।

मित्र मंच उ0प्र0 प्रभारी राजा पाठक ने बताया कि हिंदुओं को गौरवान्वित करने वाले इस अभियान के तहत संपूर्ण हिंदुस्तान में एक लाख दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य है हम लोगों का वही मित्र मंच प्रमुख शरद पदक बाबा का कहना है कि मां पद्मावती के शौर्य और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता इसलिए उनके सम्मान के लिए हम लोग दीपदान का आयोजन देवकाली ओवर ब्रिज के नीचे बलिदान दिवस पर वीरो के सम्मान में दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

Click