बस सेवा बन्द होने से नाराज सभासदों ने सौंपा ज्ञापन

32

रायबरेली। डलमऊ से रायबरेली के मध्य संचालित बस सेवा बंद होने से नाराज सभासद के साथ लगभग आधा दर्जन कस्बे वासियों ने उपजिलाधिकारी डलमऊ को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही डलमऊ से रायबरेली के मध्य अतिरिक्त बस सेवा चलाए जाने की मांग की है।

सभासद सुधीर जायसवाल ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों डलमऊ रायबरेली व फतेहपुर के लिए शटल बस सेवा संचालित थी जिससे कस्बे वासियों को फतेहपुर एवं रायबरेली के लिए सस्ते किराए पर सफर हो जाता था. लेकिन अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों की तानाशाही रवैया के चलते सभी संचालित बसे बंद कर दी गई है।

प्रतिदिन मात्र सुबह ही बस संचालित है इसके बाद पूरे दिन कोई बस नहीं रहती मजबूरी में कस्बा वासियों व ग्रामीणों को रायबरेली जाने के लिए डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है सभासद सुधीर जायसवाल के साथ दिनेश त्रिपाठी, टेसू दीक्षित, आनंद निषाद, मिंटू तिवारी, जतन पाठक ने उपजिलाधिकारी डलमऊ को ज्ञापन सौंपकर बस सेवा शुरू कराए जाने की मांग की है

  • विमल मौर्य
Click