बस स्टेशन पर भीषण गर्मी में प्याऊ की व्यवस्था

323

रायबरेली के सलोन में बस स्टेशन पर भीषण गर्मी में प्याऊ की व्यवस्था स्काउट गाइड कैप्टन साधना शर्मा द्वारा दिनांक 25 मई 2022 से 31 मई 2022 तक आयोजित की गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र शेखर रस्तोगी ने किया है। इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है। इस अवसर पर बोलते चंद्र शेखर रस्तोगी ने कहा कि शिक्षा विभाग का प्याऊ लगाकर मुसाफिरों को पानी पिलाना एक पुनीत कार्य है। हम सबको इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

साथ ही साथ हमें यह भी देखना है कि हमारे आसपास जो पशु एवं पक्षी प्यासे रह जाते हैं। उनके लिए भी पानी व्यवस्था करे।
संचालन पूर्व शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने किया। स्काउट गाइड कैप्टन साधना शर्मा द्वारा  बताया गया कि हम लोग इस भीषण गर्मी को देखते हुए लगातार बच्चों के सहयोग से प्याऊ लगाकर प्यासे लोगों को पानी पिलाने का कार्य कर रही हूं। अपने स्तर से उनके लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वही  अशफाक जहां, तेजस्वी सुरेखा सहित विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड के बच्चों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार

Click