बाँदा में कोरोना के 28 नए पॉजिटिव मिले, जनपद में कुल मरीजो की संख्या हुई 173

19

बाँदा —-बाँदा जनपद में बीते तीन दिनों से कोरोना को लेकर हालात भयावाह बनते जा रहे हैं। आज रविवार को जारी कोरोना जांच रिपोर्ट में 28 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इनमें 27 मरीजों की जांच रिपोर्ट आरटी-पीसीआर से हुई, एक युवक ट्रूनेट मशीन से जांच में पाॅजिटिव पाया गया है। बताते हैं कि इन 28 में 7 महिलाएं भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। एक 12 साल का बच्चा भी शामिल हैं जो कि अतर्रा का रहने वाला है। इसके साथ ही जिले में अब 173 मामले हो गए हैं। वहीं 103 एक्टिव केस हैं। बाकी ठीक होकर घर जा चुके हैं।

वही जिले के जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया है कि 28 संक्रमितों में 6 अतर्रा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी हैं। वहीं कुछ बांदा शहर के अलीगंज के रहने वाले हैं। एक बिसंडा का भी व्यक्ति है। इनके सैंपुल 12 और 13 जुलाई को जांच के लिए झांसी भेजे गए हैं। रिपोर्ट अब आई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने मामले में तेजी से एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिया है। इलाकों को सील करके वहां सेनेटाइजेशन कराने का काम चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इलाकों में थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कराई जाएगी।

Click