बाँदा में तालाब की खुदाई करते समय मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी

21

बाँदा– बाँदा में तालाब की खुदाई करते समय खजाना मिलने की अफवाह हवा की तरह फैल गई। जैसे ही ग्रामीण स्तर के लोगो को इसकी जानकारी हुई तो उस तालाब को पूरे ग्रामीण घेर लिया। और प्रशासन को सूचना दिया, वही ग्रामीणों का आरोप है कि जो तालाब की खुदाई ठेकेदार व ग्राम प्रधान करवा रहे थे। जिससे तालाब के अंदर खुदाई करने पर एक पुराना कुँआ निकला। कुएं में तो घडा निकला जो ठेकेदार अपनी गाड़ी में रख कर ले गए। इसकी सूचना अधिकारियों को मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आपको बता दें पूरा मामला बबेरू तहसील क्षेत्र के कमासिन थाना अंतर्गत ग्राम तिलौसा का है। जहां पर तालाब की खुदाई ठेकेदार व ग्राम प्रधान के द्वारा की जा रही थी। जिसमें पूरा तालाब की खुदाई हो चुकी थी, वही रात्रि में तालाब के बीचो बीच एक जगह खुदाई पोकलैंड मशीन से करवाई जा रही थी। जिसमें तालाब के किनारे किनारे ग्रामीण भी मौजूद थे । वहीं ग्रामीणों ने देखा कि बीचोबीच खुदाई करने के बाद मशीन को बंद किया गया । और उसके बाद वहां से कुछ सामान निकालकर फोर व्हीलर गाड़ी में रखकर ठेकेदार चला गया। जिससे ग्रामीणों को शक हुआ, कि इस जगह कुछ ना कुछ खजाना निकला है । जिससे यह चर्चा पूरे गांव में हुई और यह पूरी चर्चा हवा की तरह फैल गई । सुबह होते ही ग्रामीणों का उस तालाब पर मजमा लग गया । और अधिकारियों को सूचना दी मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ,पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने तालाब का निरीक्षण किया।

वहीं ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद ग्रामीणों की बयान के आधार पर उस जगह को सील कर दिया गया है। और वहां पर पुलिस के 2 जवान भी लगाए हैं। और इसके बाद उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप के द्वारा पुरातत्व विभाग को सूचना दे दिया गया है। पुरातत्व विभाग आकर के इसकी खोजबीन करेगा।
उधर ग्रामीणों ने बताया है कि तालाब की खुदाई पूरी हो चुकी थी। और यह बीच में लगभग 10 से 12 फीट गड्ढा खोदा जा रहा था। वही कुछ दिन पहले खुदाई कर रहे थे। यहां पर कुछ निकले थे जिससे उसी तरह उसको बंद कर दिया गया था। उसी समय कुछ ग्रामीणों ने देखा था। तो ग्रामीणों को शंका हो गई थी। इस जगह कुछ ना कुछ है वहीं ग्रामीण रात दिन जब काम चलता था। तो इसकी निगरानी करते थे आज 11:00 बजे रात में ठेकेदार वा ग्राम प्रधान द्वारा पोकलैंड मशीन से उस जगह की खुदाई कर रहे थे। जिसमें दो कांस्टेबलों को भी बुला लिया था। जो तालाब के किनारे किनारे घूम रहे थे,किसी भी ग्रामीण को अंदर नहीं आने दे रहे थे,और मारते भी थे।ग्रामीणों के अनुसार लगभग 10 से 12 फीट गहरा गड्ढा खोदा और वहां से कुछ निकला और निकालने के बाद एक फोर व्हीलर गाड़ी में रखकर ठेकेदार द्वारा भिजवा दिया गया। जिससे ग्रामीणों को शंका हुई , तो अधिकारियों को सूचना दिया।

Click