बाँदा में मिला कोरोना का दूसरा संक्रमित

208

बाँदा। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। शनिवार की रात प्रशासन एक और जमती की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है, अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हो गयी है।

जनपद में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि के साथ ही लोगों में दहशत का माहौल कायम हो रहा है। दूसरे मरीज की पुष्टि करते हुए मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया है कि बिसंडा थाने के शिव गांव मे तब्लीगी जमात से आने वालों की सूचना पर पुलिस ने यह से चार जमातियों को आइसोलेट किया था और उनके सैम्पल जांच के लिए भेजे थे, जिनमे से एक जमाती अनवर अली पुत्र नवाब अली निवासी शिव, थाना बिसंडा की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बताया गया है कि कोरोना पीड़ित अनवर गांव में झोलाछाप डॉक्टर के रूप लोगों का इलाज करता है और जमात से लौटने के बाद भी उसने दर्जनों लोगों का इलाज किया है, ऐसे में अनवर से इलाज कराने वालों में भी कोरोना का संकट मंडराने लगा है। हालांकि प्रशासन कोरोना पीड़ित के सम्पर्क में आने वालों की सूची बनाने में जुट गया है। रिपोर्ट की पुष्टि होते ही जिले में दहशत का माहौल है और लोगों में डर बढ़ने लगा है। हालांकि आयुक्त ने लोगों को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने और घर पर ही रहने की अपील की है। दूसरे मरीज की पुष्टि होने के बाद अब जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है।

Click