बालाधिकार कार्यकर्ता अमरेन्द्र कुमार को समाज रत्न सम्मान मिलने पर जताई ख़ुशी

39
  • यूपी दिवस की पूर्व संध्या पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर हुए सम्मानित, वाराणासी- लखनऊ: (24/01/2021) उत्तर प्रदेश दिवस की पूर्व संध्या पर सृजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यो में उल्लेखनीय योगदान के लिए अमरेंद्र कुमार यादव निवासी कोदइया खेड़ा, पुरवा उन्नाव को ‘समाज रत्न सम्मान’ से एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट बख्शी का तालाब लखनऊ में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी बख्शी का तालाब डॉक्टर हृदयेश कठेरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष लखनऊ कृष्ण कुमार लोधी के द्वारा सम्मानित किया गया। बताते चलें कि अमरेंद्र के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में विगत 2007 से ही बाल अधिकारों के मुद्दों पर लखनऊ जनपद में कार्य कर रहे हैं जिसमें इनके द्वारा घरों से बिछड़े हुए बच्चे, बाल श्रम में लिप्त बच्चे साथ ही वह बच्चे जिनके साथ किसी भी प्रकार का शोषण हुआ हो ऐसे लगभग 15000 बच्चों को नया जीवन देने का कार्य किया साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगठन एक्शनएड के साथ मिलकर 2019 से उत्तर प्रदेश के 4 जनपदों श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ व बदायूं में बाल श्रम एवं मानव तस्करी को रोकने के लिए जागरूकता अभियानों का आयोजन किया गया जहां पर लगभग 2000 बच्चों को स्कूलों से जोड़ा गया इसी के साथ वैश्विक महामारी covid-19 के दौरान जंहा लोग अपने घरों में बैठे थे वही अमरेंद्र के द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए सड़कों पर निकल कर लगभग 3000 से भी ज्यादा लोगों को खाने का सामान, मस्क आदि दिया गया यही नहीं अमरेंद्र के द्वारा एक्शन एड के साथ मिलकर अब उत्तर प्रदेश के 10 जनपदों के 250 गांव में बाल श्रम, बाल विवाह एवं मानव तस्करी को रोकने के लिए जागरुकता अभियान व ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तरीय बाल संरक्षण इकाईयों को एक्टिव करने का काम किया जा रहा है इनको अब तक दर्जनों पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। अमरेंद्र का मानना है कि समाज तभी प्रगति कर सकता है जब हमारे देश के बच्चे स्कूलों में होंगे और हमारे समाज के प्रत्येक लोगों को चाहिए कि यदि कहीं कोई बच्चा बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति करता है तो उसकी अपने -अपने स्तर भी मदद करनी चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी खुशहाल हो सके।

उक्त सम्मान मिलने पर समाजसेवियों, जनप्रतीनिधियो तथा सामाजिक संगठनों ने प्रसन्नता जताई है। एक्शन एड के ज़िला समंयक राजकुमार गुप्ता, पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल, युवक मंगल दल आराजीलाईन के ब्लाक अध्यक्ष राम सिंह वर्मा, पर्यावरण कार्यकर्ता मनीष पटेल, आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल ने कहाकि अमरेन्द्र यादव को सम्मान दिया जाना युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने श्री यादव द्वारा बाल संरक्षण सहित समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें बधाई दी। तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया है।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणासी

Click