बाल संरक्षण मुद्दों पर गंभीर और संवेदनशील बनें, बच्चे राष्ट्र की निधि हैं- जया सिंह

16
  • बैठक सह कार्यशाला में दी बाल संरक्षण की जानकारियां,

-बालश्रम और मानव तस्करी मुक्त गाँव बनाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे एक्शन एड,

वाराणासी. (दिनांक 25/02/2021) एक्शन एड, जिला बाल संरक्षण समिति की ओर से बाल अधिकार व बाल संरक्षण के मुद्दों पर कार्यशाला सह बैठक का आयोजन गुरूवार को विकास भवन में किया गया।

इसमें बाल संरक्षण इकाई, मानव तस्करी विरोधी यूनिट, बाल कल्याण समिति, शिक्षा विभाग, चाइल्ड लाइन, महिला कल्याण तथा बाल संरक्षण सेवा, मण्डलीय बाल संरक्षण सलाहकार यूनिसेफ एवं राजकीय सहित विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों व बाल अधिकार, जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

एक्शन एड स्टार परियोजना के ज़िला समन्वयक राजकुमार गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर कार्यशाला में शामिल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य जया सिंह का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि स्टार परियोजना अभियान के अंतर्गत स्कूल ड्राप आउट, नाबालिक गुमशुदा बच्चों, बंधुआ बाल श्रमिकों का पता लगाकर निकटतम पुलिस थाने के बाल कल्याण अधिकारी को सूचित करने तथा इनको शिक्षा से जोड़ने, पुनर्वासन तथा परिजनों से मिलवाने के लिए समुदाय में जागरूकता लाने तथा एक्शन एड की ओर से हितधारको के सहयोग से बालश्रम व मानव तस्करी मुक्त गाँव बनाने के लिए चलने वाला यह अभियान है।

कार्यशाला का संचालन करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बच्चों के लिए चल रही विभागीय योजनाओं और बाल संरक्षण तंत्र की जानकारी साझा की।

बाल संरक्षण अधिकारी निरूपमा सिंह ने समिति के कार्यों के बारे में बताया।

इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिओ ने भी विचार रखे।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी हिताधिकारियों से मिल-जुल और एकजुट होकर बाल संरक्षण पर कार्य करने पर जोर दिया।

जया सिंह ने बाल संरक्षण मुद्दों पर गंभीर और संवेदनशील बनकर, राष्ट्र की निधि बच्चों का संरक्षण करें।

कार्यशाला के अंत में एक्शन एड की ओर से कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले हित धारकों को बालश्रम, मानव तस्करी रोकथाम हेतु फेज थ्री स्टार परियोजना
का कैलेंडर देकर उक्त अभियान को सफल बनाने की अपील किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एवं विशेष किशोर पुलिस ईकाई के नोडल अधिकारी अनुराग दर्शन, सहायक श्रम आयुक्त देवब्रत यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, यूनिसेफ़ के मंडलीय सलाहकार प्रीतेश कुमार तिवारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी गण और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि गण राजकुमार गुप्ता, अजय पटेल, हरीशचंद्र चौबे, गुरदयाल यादव, आदर्श यादव, राजेश राय, संतोष पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, रेखा श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, नम्रता श्रीवास्तव, शबाना, संजय राज, प्रीति सरोज, रंजीत कुमार, पंकज कुमार शर्मा, रोहित कुमार, बिमल कुमार, विजय चौहान, विनोद कुमार, राजीव कुमार, राम सिंह वर्मा, मयंक कुमार मिश्रा, मोहित कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

धन्यवाद
द्वारा
(राजकुमार गुप्ता)
जिला समंवयक एक्शन एड स्टार परियोजना वाराणासी
मो. नम्बर- 9336617112

Click