बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ उपजिलाधिकारी ने मासूम को विटामिन ‘ए’ की दवा पिलाकर की

5

मौदहा हमीरपुर। बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने एक मासूम को विटामिन ‘ए’ की दवा पिलाकर तथा फीता काटने के साथ किया।इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ जयप्रकाश साहू व अन्य अधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहे।स्वास्थ्य विभाग के इस बाल पोषण माह में विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाने के अभियान की शुरुआत आज 22 दिसंबर से की गई जो आगामी 22 जनवरी तक चलेगा।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि विटामिन ‘ए’ की खुराक बच्चों को देने से उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी,इस कार्य को निष्ठा और लगन से किया जाना चाहिए। वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम जनमानस में इस कार्यक्रम के प्रति जागरूकता पैदा करनी होगी। वहीं अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि विटामिन ‘ए’ की खुराक टीकाकरण केंद्रों में होगी, एक साल तक के बच्चे को ,1 एमएल व 1 से 5 साल तक के बच्चे को 2 एमएल दवा पिलाई जायेगी। यह कार्य आशा बहू, आंगनवाड़ी, एएनएम अपने अपने क्षेत्रों में करेंगी।एक वर्ष में दो बार ही दवा पिलाई जायेगी वो भी टीकाकरण के दिन बुधवार व शनिवार को केंद्रों में विटामिन “ए’ की खुराक दी जायेगी।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

Click