अधिसूचना लगने के एक घण्टे पहले से ही सलोन ब्लॉक में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की उतराने लगे थे होर्डिंग

306

सलोन,रायबरेली।आचार संहिता लागू होने से एक घण्टे पूर्व ही ब्लॉक परिसर में लगे मुख्यमंत्री और पीएम के लगे होर्डिंग, बैनर व पोस्टर उतरवाना शुरू कर दिया।सलोन क्षेत्र में विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा विभिन्न आयोजनों के साथ-साथ शुभकामना संदेश के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग लगाए गए हैं।लेकिन अधिकारियों द्वारा उन बैनरों और होर्डिंग को नही उतारा गया।जबकि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगी होर्डिंग को अधिसूचना लगने से  एक घण्टे पहले उतार दिए जो अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराने पर सवाल खड़ा कर रहा है।इस सम्बंध में बीजेपी बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य सुधीर सिंह ने कहा कि ये सरासर गलत है।बगैर अधिसूचना के माननीय प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी महाराज की सरकारी होर्डिंग हटाना तहसील अधिकारियों की गलत मानसिकता को दर्शाता है।एसडीएम  आशाराम वर्मा ने कहा कि कही कोई होर्डिंग नही हटवाई गई है।बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा कुछ नही है,फर्जी बाते कर रहे है।

उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव की आचार संहिता लागू होने एक घण्टे से पहले ही सलोन ब्लॉक में जगह-जगह लगे राजनीतिक होर्डिंग हटाने शुरू कर दिए थे आज दोपहर से सलोन ब्लॉक में नगर पंचायत कर्मचारी होर्डिंग हटाने में व्यस्त हो गए थे आखिर बिना अधिसूचना लगे कैसे होर्डिंग हटाई गई थी ये क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं ।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Click