बिना राशन कार्ड के राशन न देने पर दबंग ने कोटेदार को पीटा

15

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। पुरवा पनवाड़ी के एक दबंग ने बिना राशन कार्ड के राशन न देने पर गांव के कोटेदार की जमकर पिटाई कर दी। कोटेदार का पूरा परिवार दहशत में है। गांव में राशन वितरण कार्य प्रभावित हो गया है।

ग्राम पुरवा पनवाडी में बद्री प्रसाद पुत्र मथुरा प्रसाद सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का संचालन करते हैं। इस समय खाद्यान्न का वितरण चल रहा है। खाद्यान्न वितरण के दौरान गांव के निवासी शंकर पुत्र भूरा रैकवार द्वारा जबरन राशन मांगा जबकि इसके नाम से कोई राशन कार्ड नहीं है । कोटेदार के साथ तू तू मैं मैं के बावजूद कोटेदार द्वारा राशन देने से मना किया गया। लेकिन दबंग राशन लेने की जिद पर अड़ा रहा। कोटेदार द्वारा राशन नहीं देने पर इसने ई पाॅस मशीन को उठाकर फेंक दिया। वितरण रजिस्टर को फाड़ कर कोटेदार की पिटाई कर दी। गालियां देते हुए दबंग धमकी देते हुए यह कहकर चला गया कि मैं तुम्हारी दुकान बंद करवा दूंगा। कोटेदार ने अपने साथ हुई घटना को अपने विभाग में तथा उपजिलाधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया। थानाध्यक्ष को व सीओ कुलपहाड़ को प्रार्थना पत्र दिया । कोटेदार का पूरा परिवार इस घटना से भयभीत है और गांव में राशन का वितरण भी नहीं हो पा रहा है।

Click