अयोध्या। हमारे बीकापुर संवाददाता के अनुसार उप निबंधक कार्यालय बीकापुर में एक गरीब किसान की जमीन दूसरे व्यक्ति द्वारा कूट रचित ढंग से रजिस्ट्री कर देने का मामला प्रकाश में आया है। जबकि बताया गया कि पीड़ित किसान रजिस्ट्री कार्यालय आया ही नहीं था। बगैर सटीक पहचान के कैसे रजिस्ट्री हो गई, इसको लेकर लोगों के बीच दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
मामला तहसील क्षेत्र के सराय खरगी गांव का बताया जाता है। अब पीड़ित बिक्री हुई अपनी जमीन वापस पाने के लिए तहसील से लेकर जिला तक चक्कर लगा रहा है। यदि मामले के निष्पक्षता से जांच हुई तो कई लोग चपेट में आ सकते हैं। इसके पहले भी उप निबंधक कार्यालय में बीकापुर में धोखाधड़ी के मामले से संबंधित कोतवाली में अभियोग पंजीकृत हो चुका है।
रिपोर्ट- मनोज तिवारी