अयोध्या:————–
बीकापुर तहसील क्षेत्र के महावा गांव के लेखपाल रामदीन का कहना है कि मेरी जो इच्छा होगी वह रिपोर्ट में आय प्रमाण पत्र पर लगाऊंगा जिसे जो करना होगा कर लेगा।
उच्चाधिकारियों को यह से भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की समय तक नहीं
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
शासन के निर्देशानुसार आय प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए क्षेत्र के लेखपाल को संबंधित अधिकारियों ने नामित किया है किंतु लेखपालों की दशा दुर्दशा देखते हुए आम जनता की दुर्दशा अवश्य हो जाती है एक मामला संज्ञान में आ रहा है जिसमें बीकापुर तहसील क्षेत्र के लेखपाल भ्रष्टाचार की हदें पार करते हुए विपिन कुमार पुत्र राजकुमार चौरसिया तथा सलोनी पुत्री राजकुमार चौरसिया के आय प्रमाण पत्र बनाने में लेखपाल की कारगुजारी साफ उजागर होती है। विपिन कुमार का आए प्रमाण पत्र 42000 वार्षिक तथा उसकी सगी बहन का आय 46000 वार्षिक निर्गत कर दिया है। यही हालात एक परिवार के साथ नहीं है बल्कि बीकापुर में तैनात दर्जनों लेखपालों की यही हालात तक बनी हुई है। किंतु तहसीलदार साहब और एसडीएम साहब इन लेखपालों की कारगुजारी से पूरी तरह अनभिज्ञ नहीं तो इनके खिलाफ सस्पेंशन तक की कार्यवाही हो सकती थी। उक्त लेखपाल से मामले की जानकारी होने पर हमारे प्रतिनिधि ने जब पूछा तू लेखपाल साहब ने कहा कि मैं अपने हिसाब से काम करता हूं जिसे मेरे खिलाफ जो करना होगा कर लेगा यह से व्यस्त कर्मचारी बीकापुर तहसील में आज भी जमे हुए हैं। जो आंख मूंदकर आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाते हैं तथा सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है की रिपोर्ट लगाने के नाम पर यह लोग धन उगाही भी करते हैं। उधर दो प्रकार की रिपोर्ट आने पर पिता राजकुमार चौरसिया दंग रह गया उसके मन में आया कि यह लेखपाल ने मेरे साथ कौन सी गलती की सजा दे रहे हैं उसकी रिपोर्ट 42000 लगाते हैं तथा बेटी की रिपोर्ट 46000 लगाते हैं।
बीकापुर के लेखपाल रामदीन बोले आय प्रमाण पत्र पर
Click