गोसाईगंज/अयोध्या
शिकायतकर्ता का आरोप आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी शांतिभंग में आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया।गोसाईगंज विधान सभा से बीजेपी की प्रत्याशी रही भाजपा नेत्री आरती तिवारी पर थाना तारुन क्षेत्र के एक युवक द्वारा फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है।अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ बीजेपी समर्थक मुन्नीलाल वर्मा निवासी सोनोरा गाऊपुर द्वारा थाना तारुन में तहरीर देकर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बता दे कि अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी निखिल सिंह गौरा गयासपुर चौकी क्षेत्र के महरई का निवासी है जिसे मुकदमा दर्ज होने के बाद थाना तारुन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निखिल सिंह समाजवादी पार्टी का समर्थक बताया जा रहा है जिसने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर अभद्र टिप्पड़ी किया था। थानाध्यक्ष तारुन दयाशंकर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भाजपा कार्यकर्ता मुन्नीलाल वर्मा की तहरीर पर तारुन पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ीकर्ता निखिल सिंह पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वही दूसरी तरफ शिकायत करने वाले भाजपा समर्थक मुन्नीलाल वर्मा का कहना है कि पुलिस ने आरोपी युवक को आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद भी शांति भंग की आसंका में चालान कर थाने से ही छोड़ दिया है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी