गायों की संदिग्ध मौत पर उच्चस्तरीय जाँच की माँग की बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने

14

बाँदा—बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने आज जिलाधिकारी
के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा । जिसमे माँग कि की बिसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 15 गायों की संदिग्ध मौत की उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है ।

बुंदेलखंड इंसाफ सेना के अध्यक्ष ए. एस. नोमानी ने बांदा डीएम के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि बिसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 15 गायों की संदिग्ध मौत हो गई थी । जिस प्रकरण को पशुपालन विभाग द्वारा दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है! लेकिन मामला छिप नहीं पा रहा है! उक्त प्रकरण को सरकार गंभीरता से लें !और इसकी शासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच भी कराई जाए! जिसको लेकर आज बुंदेलखंड इंसाफ सेना के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि तत्काल अन्ना जानवरों को लेकर कठोर कानून बनाया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति अपने जानवरों को आवारा ना छोड़े ! कानून में कठोर दंड का प्रावधान भी रखा जाए !जो जनहित /पशु हित में अति आवश्यक है । ए.एस. नोमानी ने उत्तर प्रदेश सरकार से यह भी मांग की है कि किसानों को अब अपनी फसलें बचाने के लिए दोहरी मेहनत करनी पड़ने लगी है! पहले से ही नील गाय से परेशान किसान अब इस गोवंश पर लाठियां लेकर जुट पड़ा है एक गांव से दूसरे गांव भगाने लगा है! इसका असर यह हुआ है कि गांव के लोग आपस में दुश्मन होने लगे हैं आपस में गाली गलौज और लोगों में लाठियां भी चलने लगी है! इसलिए बुंदेलखंड इंसाफ सेना के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि भविष्य में किसी भी प्रकार का किसानों में महासंग्राम न हो इसके लिए इस प्रकरण को उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लें ! तथा 15 गायों की संदिग्ध मौत की शासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच तत्काल कराई जाए तो जनहित में बेहतर होगा ।

Click