सलोन रायबरेली –उषा टुल्लू पम्प कम्पनी के अधिकारियों ने ग्राहक बनकर चिन्हित दुकान परन छापा मारकर तीन दर्जन से अधिक टुल्लू पंम्प बरामद किये।सलोन नगर पंचायत कस्बा में स्थित नारायण ट्रेडर्स की दुकान पर लगभग दो दिन पूर्व ग्राहक बनकर आये कम्पनी के अधिकारियों ने उषा कम्पनी का टुल्लू पम्प खरीदा।टुल्लू पम्प खरीदने के बाद उषा कम्पनी की पक्की रशीद बरामद कर ली।गुरुवार को उषा कम्पनी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग के बाद नारायण ट्रेडर्स की दुकान पर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान लगभग तीन दर्जन से अधिक टुल्लू पंम्प बरामद किये गये।वंही उषा कम्पनी ने वी0एस0जे0 कम्पनी के रवींद्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह 137/4 गली न0 तीन संतनगर बुराड़ी दिल्ली 84 व रमित कुमार अरोड़ा को व्यापारी की दुकान पहुंचकर स्थानीय पुलिस छापेमारी किये जाने के निर्देश दिये।जिसके बाद मौके से पांच पीस टुल्लू पंम्प दुकान से व 26 पीस गोदाम से अवैध टुल्लू पंम्प बरामद किये गये।जिसके बाद पुलिस बे रवींद्र सिंह की तहरीर पर आरोपी सचिन रस्तोगी पुत्र त्रिभुवन नाथ रस्तोगी के विरुद्ध सलोन कोतवाली में गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया।सलोन कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उषा कम्पनी के कर्मचारियों की तहरीर पर कापी राइट एक्ट के तहत सचिन रस्तोगी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।लगभग तीन दर्जन अवैध उषा कम्पनी के टुल्लू पम्प बरामद किये गये है।जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट