बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं का शंखनाद, आज फिर बजाई गई थाली

21

ट्विटर पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है बेरोजगारों का डिजिटल प्रदर्शन

#5बजे5मिनिट देशभर के युवा सोशल मीडिया पर बेरोजगारी के खिलाफ बुलंद कर रहे हैं आवाज

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

देश में बढ़ रही बेरोजगारी चिंता का विषय है आज बेरोजगारों के सब्र का बांध टूट गया। आज शाम #5बजे5मिनिट पर देशभर के युवा सोशल मीडिया पर बेरोजगारी के खिलाफ बुलंद कर रहे हैं आवाज। मौजूदा भाजपा सरकार से दुखी युवा वर्ग भर्ती ना निकलने या फिर सरकारी भर्तियों के विलंब होने को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वह छोटी-छोटी वीडियो क्लिप बनाकर टि्वटर फेसबुक आदि में प्रधानमंत्री, भाजपा के ट्विटर हैंडल, वित्त मंत्री, रेल मंत्री को टैग करते हुए युवा वर्ग मांग कर रहे हैं कि प्राइवेटाइजेशन बंद किया जाए सरकारी भर्तियां निकाली जाए क्योंकि पिछले 7 सालों से सीमित संख्या में या ना के बराबर सरकारी भर्ती मौजूदा भाजपा सरकार निकाल रही है। अर्थव्यवस्था चौपट होने के बाद प्राइवेट रोजगार खत्म हो गए हैं युवा वर्ग परेशानियों और विलंब परीक्षाओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिन्हें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है तथा बेरोजगार युवाओं की बातों को भी समझा जा सकता है।

नेता भी आए बेरोजगार युवाओं के साथ बजाई थाली और ताली

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने गांव में युवाओं के साथ इकट्ठा होकर थाली बजाई, तो दूसरी ओर यूथ कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। विभिन्न राजनीतिक दल के नेता भी बेरोजगार युवाओं के साथ आवाज बुलंद कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि मौजूदा केंद्र सरकार ने दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने का भरोसा हिंदुस्तान को दिया था जिसे अतिशीघ्र पूरा किया जाए।

Click