कुलपहाड़ कोतवाली , क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेलाताल रेलवे स्टेशन के बाहर से दिनदहाड़े एक मोटर साइकिल चोरी हो गई। यह घटना रेलवे स्टेशन के बाहर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिससे पुलिस को चोर की पहचान करने में मदद मिल सकती है। मोटर साइकिल के मालिक ने अपनी बाइक को स्टेशन के बाहर पार्क किया था। जब वह वापस लौटा तो उसकी मोटर साइकिल गायब थी। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और अपनी मोटर साइकिल को बरामद करने की गुहार लगाई है। कुलपहाड़ कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज की मदद से चोर की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा और चोरी की गई मोटर साइकिल को बरामद कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
बेलाताल रेलवे स्टेशन के बाहर से चोरी की मोटर साइकिल,घटना CCTV में कैद
Click