बैसवारा का कोई भी असहाय होनहार छात्र श्रेष्ठ शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा – सुनील सिंह

28

लालगंज, रायबरेली। नगर की सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी माध्यम की शिक्षण संस्था बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में अभिभावक- अध्यापक संगोष्ठी संपन्न हुई, इस दौरान कक्षा 1 से कक्षा -12 तक का सत्र 2022-23 का अर्धवार्षिक परीक्षा फल भी वितरित किया गया।

उल्लेखनीय है कि बीएमपीएस आधुनिकतम उच्च कोटि की शैक्षिक प्रणाली व श्रेष्ठ अनुशासन के लिए जाना जाता है। विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता को परखने के लिए विद्यालय प्रबंधन अभिभावक-अध्यापक संगोष्ठी का आयोजन करताआ रहा है ।इसी कड़ी में विद्यालय प्रबंधन द्वारा पीटी मीट का आयोजन किया गया ,जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के अभिभावकों ने सहभागिता की ।

इस अवसर पर प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने अभिभावकों के शिक्षा संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुए भविष्य में और प्रभावी शिक्षण व्यवस्था की बात कही ।प्रबंधक शान्तनु सिंह ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि आपने जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपने पाल्यो का प्रवेश इस संस्था में कराया है विद्यालय सदैव हर कसौटी पर खरा उतरा है और भविष्य में भी इसमें निरंतरता बनी रहेगी।

वही प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने आएअभिभावकों से मुलाकात के दौरान कहा कि मेरा मुख्य उद्देश ग्रामीण अंचल की शिक्षा को ऊंचे स्तर पर ले जाना रहा है, जिसने बीएमपीएस के माध्यम से हर संभव प्रयास कर रहा हूं कि कोई भी होनहार बच्चा अच्छी शिक्षा से वंचित ना रहे ।

कम आय के अभिभावकों को उनके अपेक्षित सुविधाएं देकर उनके पाल्यो को श्रेष्ठ शिक्षा दिलाने का प्रयास करता आ रहा हूं और भविष्य में भी मेरा यही प्रयास रहेगा कि बैसवारा क्षेत्र का कोई भी असहाय होनहार बच्चा गुणवत्ता परक आधुनिकतम शिक्षा से वंचित न रहे।

अधिकांश अभिभावक भी विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था से पूर्णतया संतुष्ट दिखे। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक व भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के पीआरओ यशबहादुर यादव ने दी।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click