बॉलीवुड सितारों और ताइक्वांडो के इंटरनेशनल पदक विजेता को किया गया सम्मानित

49

रिपोर्ट- Sandeep kunwar fiza

लालगंज (रायबरेली)। बॉलीवुड के सितारों तथा ताइक्वांडो के इंटरनेशनल पदक विजेता को मार्शल आर्ट संघ रायबरेली द्वारा मॉडर्न कोच फैक्ट्री आवासीय परिसर स्थित गोमती इंडोर स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।

आयोजित सम्मान समारोह में फिल्मी सितारों को फाइट एक्शन सिखाने वाले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी परवेज खान ब्लैक बेल्ट सेवन डॉन इन्होंने अपना सारा जीवन ताइक्वांडो खेल को समर्पित कर दिया है वह इंडिया के मात्र एक ऐसे इंटरनेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंडिया के साथ-साथ कोरिया तथा अन्य देशों में जाकर ताइक्वांडो का प्रचार प्रसार किया तथा फिल्मी सितारों को फाइट के एक्शन भी सिखाए जिसे अपने फिल्म में अभिनय कर फिल्मी सितारे वाहवाही लूटते हैं।

इसी कड़ी में रायबरेली के सत्य नगर निवासी गौरव कुमार जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी जगह बनाई तथा खलनायक की भूमिका निभा कर लोगो के दिल में जगह बनाई । उनकी पहली भोजपुरी फिल्म जिंदगियां कैसे जियल जाई तथा बॉलीवुड की इश्क दा गलियां, परिणाम, यारी मेरी रब से, इटावा सफारी झुमकी द पावर विल राइट में विलेन का यादगार किरदार निभाया।
वही लखनऊ निवासी भारत के पहले इंटरनेशनल पदक विजेता खिलाड़ी तथा आर्मी कोच मोहम्मद नदीम का भी सम्मान किया गया। फिल्म के कलाकारों ने रायबरेली के खिलाड़ियों को फिल्म के कुछ फाइट एक्शन भी कर के दिखाए। कार्यक्रम का संचालन मार्शल आर्ट संघ के उपाध्यक्ष संतलाल ने किया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव अताउर रहमान कोच डिम्पी तिवारी, महताब आलम, मोहम्मद अनवर, पूनम यादव, मोहम्मद आसिफ चंद्र प्रकाश तिवारी, खुशबू, डी नेहा कुमारी, राजेश वर्मा, पुष्पेंद्र, सहित तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे !

Click