ब्रांडेड सामान दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये जनता और दुकानदारों का ठग गया युवक

697

रायबरेली-ठगी के किस्से तो आपने बहुत देखे और सुने होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जो सबसे अलग ही मामला निकल के सामने आया है आपको बताते चलें ठगी करने वाला यह शख्स महंगे ब्रांडो के मोबाइल लैपटॉप व अन्य सामान कम दामों में लोगों को बेचता था लेकिन जैसे ही युवक के पास करोड़ों रुपए जमा हुए तो आरोपी ठग अपने परिवार सहित नौ दो ग्यारह हो गया मामला जब तक पीड़ितों के पास पहुंचता तब तक बहुत देर हो चुकी थी अब आपको पूरे सीन साफ करते हैं कि असलियत में आखिर मामला क्या है दरअसल रायबरेली में आरोपी युवक जिसका नाम अनुज श्रीवास्तव बताया जा रहा है कि द्वारा सबसे पहले शहर की कई दुकानदारों को कम पैसों में महंगे ब्रांडो का सम्मान देने का झांसा दिया गया शुरू में दुकानदारों ने उस पर विश्वास नहीं किया लेकिन फिर उसने जब कुछ लोगों को कम दामों में ब्रांडेड सम्मान दिया तो दुकानदार लोग उसके बहकावे में आ गए फिर क्या था उसके बाद तो जैसे ठग की लॉटरी ही निकल पड़ी और धीरे-धीरे उसने अपना नेटवर्क पूरे शहर में फैलाना चालू कर दिया यही नहीं उसने कई परिवार के लोगों को शुरू में महंगे ब्रान्डेड समान कम दामों में बेचा जिससे लोग उस पर पूरी तरह विश्वास करने लगे अब आप सोच रहे होंगे कि वह महंगे ब्रांड हो का सामान कम दामों में कैसे दे देता था तो यह तस्वीर भी हम साफ करते हैं दरसल आरोपी युवक द्वारा लोगों को यह बताया जाता था कि उसकी पत्नी एक इलेक्ट्रॉनिक सॉफ्टवेयर कंपनी में है जिसमें ब्रांडेड सामान में उसे छूट मिलती है और ब्रांडेड समान के छूट के कूपन मिलते हैं जिस पर मेरी पत्नी को भारी छूट मिलती है इसके बाद कई लोगों को जब ब्रांडेड मोबाइल लैपटॉप कम दामों में मिल गए तो उन्होंने यह बात दूसरे लोगो को बताई जिससे अन्य लोग को शुरू में कम दामों में समान मिल गया धीरे धीरे उसका नेटवर्क पूरे शहर में पूरी तरह से हावी हो गया। उसने लगभग एक दर्जन से उपर दुकानदार और परिवारों का करोड़ों रुपए पैसा अपने पास समान दिलाने के लिए जमा कर लिया जब उसके पास करोड़ों रुपए जमा हो गए तो दो दिन पूर्व अपने परिवार सहित किराए के मकान से चंपत हो गया ,मामले की जानकारी तब हुई जब लोगों के जमा पैसों के हकदार लोगो ने उसको फोन मिलाया तो ठग ने सभी पीड़ितों का फोन उठाना बंद कर दिया और मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया,जिस पर लोगों को शक हुआ और उसके बताए पता मिल एरिया थाना क्षेत्र के जहां पर वह किराए के मकान पर रहता था वहां पर जब लोग पहुंचे तो वहां पर उसके कमरे में ताला लटका मिला जिसके बाद फिर क्या था दुकानदारों और जो अन्य लोग जिनके पैसा उसके पास सामान खरीदने के लिए जमा था उनके पैरों से जमीन खिसक जाएगी यह वह लोग थे जो उसे शुरू में लगातार सामान खरीद फरोख्त कर रहे थे पीड़ितों की माने तो इस ठग ने लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों का करोड़ों रुपये ठग कर फरार हो गया है युवक कहां का रहने वाला था इसकी पीड़ितों को कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल सीओ सिटी को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए हैं ठगी का मामला इससे पहले भी जिले में कई कंपनियां करोड़ों रुपए जनता का लेकर भाग चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी जागरूक जनता इन जैसे ठगों के बहकावे में आ ही जाती है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने में जुट गई है अब देखना यह होगा कि आरोपी युवक पुलिस के गिरफ्त में कब आता है या अब उसका दूसरा शिकार किसी दूसरे जिले में होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click