ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पुलिस टीम ने किया खुलासा, आलाकत्ल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

52

बहन से दोस्ती के शक में दो भाईयों ने मिलकर कुल्हाड़ी व बाका से की थी हत्या।
महोबा , अजनर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सगुनियामाफ निवासी जियालाल राजपूत पुत्र नथुवा राजपूत ने 27 जनवरी को पुलिस को सूचना दी थी कि उनके पुत्र धरमपाल का शव गांव के ही अरहर के खेत में पड़ा मिला है, जिसे किसी अज्ञात द्वारा धारदार हथियार से मार कर फेंक दिया गया है। इस सूचना पर थाना अजनर में धारा 302, 201भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा उक्त सनसनीखेज घटना का संज्ञान लिया गया तथा घटना के अनावरण हेतु सत्यम अपर पुलिस अधीक्षक व हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में प्रवीण कुमार थानाध्यक्ष अजनर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित हुई पुलिस टीमों ने उक्त घटित घटना में सम्बन्धित घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया व विभिन्न महत्वपूर्ण साक्ष्यों का संकलन किया। विवेचना के दौरान घटना के सम्बन्ध में विभिन्न कडियों को जोड सुरागरसी-पतारसी की गई। जिसमें ज्ञात हुआ कि गांव सगुनियामाफ निवासी अभियुक्त प्रीतम राजपूत व अभियुक्त प्रेमचन्द्र राजपूत पुत्र स्व0 जानकी राजपूत दोनो सगे भाइयों ने मिलकर ही उक्त मर्डर की घटना को अंजाम दिया है। अभियुक्त प्रीतम राजपूत जो ग्राम सगुनियामाफ के पास बने प्रतीक्षालय के पास भागने कि फिराक में था जिसको मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के उपरान्त न्यायालय के समक्ष पेशी के उपरान्त जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रीतम राजपूत ने पूछताछ में बताया कि धरमपाल उसकी बहन के ऊपर गलत निगाह रखता था। इस वजह से शक के कारण उसने अपने भाई प्रेमचन्द्र के साथ मिलकर 25 जनवरी 2024 को रात्रि 9 बजे कुल्हाडी व बांका से प्रहार कर धरमपाल की मृत्यु कर दी थी व शव को अरहर के खेत में भेक दिया। घटना अंजाम देने के बाद उसका भाई कहीं भाग गया था, आज वह भी गांव छोडकर भागने की फिराक में था कि उसे पकड लिया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click