स्कूलो में हर रोज यातायात नियमों के बारे में बच्चों को किया जाए जागरूक।
महोबा , जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता की उपस्तिथि में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ब्लैक स्पॉटों को चिन्हित करके उस जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने डीआईओएस/बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल में हर रोज यातायात नियमों के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए तथा साथ में 5 मिनट की यातायात नियमों के संबंध में स्मार्ट टीवी में फिल्म दिखाई जाए, जिससे बच्चे यातायात के प्रति जागरूक हो सके। और कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे अगर गाड़ी चलाते पाए जाते हैं तो उनके अभिभावक को बुलाकर चेतावनी दी जाए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि यातायात नियमों के बारे में प्रचार- प्रसार करवाया जाए तथा अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस रोड पर झाड़ियां है उन रोडो की साफ सफाई करवाई जाए। सभी स्कूलों में चलने वाले वाहनों की फिटनेस, बीमा, प्रदूषण रजिस्ट्रेशन आदि को चेक किया जाए तथा पूरे कागज न मिलने पर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाए। संभावित दुर्घटना वाली जगह को चिन्हित करके वहां पर साइन बोर्ड लगवाए जाएं तथा बोर्ड पर हेल्पलाइन नंबर लिखवाया जाए। हर हफ्ते पुलिस विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जाए हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रति अभियान चलाया जाए तथा जो लोग सीट बेल्ट व हेल्मेट न लगाएं पाए जाते हैं तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, एआरटीओ सुनील दत्त, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग जमाल अहमद, क्षेत्राधिकारी यातायात सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
ब्लैक स्पॉटों को चिन्हित करके उस जगह पर सुरक्षा के किए जाएं पुख्ता इंतजाम, डीएम
Click