वडोदरा से बाँदा आ रही महिला का ट्रेन में मिला शव

13

मृत महिला गोरखपुर की निवासी

● 139 पर पुत्र ने दी थी सूचना

बाँदा— गुजरात के बड़ोदरा से चलकर आज सुबह 6 बजे बांदा पहुंची प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन(09017) में 80 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कम्प मच गया।मृतक महिला गोरखपुर के ग्राम फुटवा थाना चिरुवाताल की रहने वाली बतायी जा रही है।मृतका के साथ उनके पुत्र समेत छह लोग ट्रेन में मौजूद थे। मौके पर जब रेल सुरक्षा बल बांदा ने जी आर पी बांदा, सिविल पुलिस बाँदा तथा स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सभी यात्रियों को सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक ट्रेन से उतारकर स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द कर दिया था। जहां से उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा बस के माध्यम से गन्तव्य तक भेजा जाना था।जब इसी दौरान रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार को जानकारी हुई कि कोच संख्या 115284 में एक महिला अचेत अवस्था मे पड़ी है तो तत्काल जी आर पी व रेलवे डॉक्टर राहुल उपाध्याय के साथ कोच पर पहुंचकर पूछताछ की तो जानकारी मिली की मृतक महिला धूपिया उम्र 80 वर्ष की मौत हो चुकी थी। मृतक महिला के साथ यात्रा कर रहे उनके पुत्र राम समूह ग्राम फुटवा थाना चिरुवाताल जिला गोरखपुर ने बताया की मृतक महिला मेरी मां है जो दिल की बीमारी से ग्रसित थी उनकी दवा चल रही थी। मां की मौत की सूचना उसके द्वारा सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर झांसी रेलवे स्टेशन पर दी गयी थी।ट्रेन को वडोदरा से चलकर सीधे बांदा रुकना था।

Click