मंगलवार को एक सप्ताह से चल रही श्रीमद्भावगत कथा का विधिवत हुआ समापन।
हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर कमाया पुण्य।
प्रसाद हर कथा या अनुष्ठान का तत्वसार होता है जो मन,बुद्धि व चित को निर्मल कर देता है : आत्मानंद सरस्वती जी महाराज
लालगंज (रायबरेली) , विकासखंड सरेनी के अंतर्गत ग्राम पूरेचंदू मजरे काल्हीगांव में एक सप्ताह से चल रही श्रीमद्भावगत कथा का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। बुधवार को शुभ मुहूर्त में आचार्य रामू पंडित व कानपुर से पधारे आचार्य राजीव द्विवेदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर विधिविधान के साथ हवन पूजन कराया गया तत्पश्चात कन्या भोज के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्णाहुति (हवन) में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक गिरजा शंकर दीक्षित व हरी शंकर दीक्षित ने सपरिवार हवन यज्ञ में आहुति डाली। वहीं हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। कथाव्यास श्री श्री 108 आत्मानंद सरस्वती जी महाराज ने सात दिन चली कथा में भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा की महिमा बताई। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। कथावाचक आत्मानंद सरस्वती जी महाराज ने भंडारे स्थल का भ्रमण कर भागवत कथा आयोजक दीक्षित परिवार के आवास पर प्रसद ग्रहण किया। कथावाचक आत्मानंद सरस्वती जी महाराज ने भंडारे के प्रसाद का भी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है। पहला प्र का अर्थ प्रभु,दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन।जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं। हर कथा या अनुष्ठान का तत्वसार होता है जो मन बुद्धि व चित को निर्मल कर देता है। मनुष्य शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है। जीवन में प्रसाद का अपमान करने से भगवान का ही अपमान होता है। भगवान को लगाए गए भोग का बचा हुआ शेष भाग मनुष्यों के लिए प्रसाद बन जाता है। इस अवसर पर गिरजा शंकर दीक्षित,हरी शंकर दीक्षित,उमेश चंद्र दीक्षित,ऋषि दीक्षित,दिनेश दीक्षित,राधे बाजपेई,रामजी पांडेय,गोवर्धन अग्निहोत्री,सधन अग्निहोत्री,कृपा शंकर शुक्ला,हरी शंकर त्रिवेदी,राजकुमार मिश्रा,आनंद त्रिवेदी,शिवतोष संघर्षी,तरुण बाजपेयी,आशुतोष बाजपेई,चक्रधर सिंह,कमलेश दीक्षित,गंगा सागर शुक्ला,हैप्पी मिश्रा,आदर्श तिवारी,राजेंद्र त्रिवेदी,सत्यम त्रिवेदी,रविशंकर मिश्रा,निवर्तमान विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह,शीलू सिंह (समाजसेवी),पुनीत त्रिवेदी,रजत बाजपेई,सी.एल. त्रिवेदी,रत्नेश त्रिवेदी,मोनू अग्निहोत्री,बिपिन अग्निहोत्री,शुभम शुक्ला,शिवशंकर सिंह,दिनेश सिंह,मुन्नू दीक्षित,रामू सिंह,पिंटू शर्मा सहित हजारों भक्तों ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
भागवत कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारा
Click