भागवत कथा यज्ञ का समापन, ब्रह्मभोज व विशाल भंडारे में भक्तों ने छका प्रसाद

22

लालगंज-रायबरेली -क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐहार मे श्री भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा था।जहां भक्तों ने अमृत रुपी ज्ञान प्राप्त किया कार्यक्रम के समापन पर ब्रह्मभोज व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम ऐहार के शुक्ला परिवार के द्वारा आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से अशनी
धाम के सिद्ध संत स्वामी स्वात्मानंद जी के द्वारा भागवत कथा का वाचन किया गया भागवत कथा की समाप्ति के बाद
रविवार को यज्ञ का आयोजन किया गया। सोमवार को भंडारे
के साथ धार्मिक कार्यक्रम का समापन हो गया। भंडारे में भागवत कथा के मुख्य यजमान ओमशंकर शुक्ला धर्मपत्नी प्रेमलता शुक्ला
एवं उनके सुपुत्र गौरव शुक्ला, सौरभ शुक्ला ने कार्यक्रम का आयोजन किया। भागवत कथा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व आम जनमानस हजारों की संख्या में अमृत रूपी कथा का ज्ञान प्राप्त किया कार्यक्रम में विकास शुक्ला कि युवा टीम ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर विकास शुक्ला,उमाशंकर शुक्ला, प्रेम शंकर शुक्ला,सुशील शुक्ला,विनय
शुक्ला, रिंकू मिश्रा, मोनू मिश्रा,कीर्तिमानोहर शुक्ला,अभिषेक,जीतू शुक्ला,झिलमिल जी महाराज,सूर्य
प्रसाद मिश्र,अनुज अवस्थी सोभित द्विवेदी,मोहित,महेश निर्मल,मयंक शुक्ला राहुल राजेश गुप्ता, राम जी,आनंद बाजपेयी,अंकित पांडे,आशीष सविता,श्याम मनोहर शुक्ला,सुधा द्विवेदी,पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे,दीपक सोनी,राजेश फौजी भोलेनाथ यादव,आशीष पाण्डेय युवा नेता,रिशू अवस्थी राजकिशोर सिंह बघेल व सभी भक्त आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click