भागवत कथा सुनने से होती है मोक्ष की प्राप्ति श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ

40

शेखन पुर गांव मे यज्ञ मंडप में पूजन अर्चन के बाद मुख्य यजमान श्री मती निर्मला राजेंद्र बहादुर उर्फ लल्लन सिंह ने श्री मद भागवत पुराण को सिर पर रख कर शोभा यात्रा पर निकले तो उनके साथ क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों पुरुष व महिलाएं मंगल गीत गाते हुए निकल पड़े। शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से होते हुए भवाल पुर,कोहला,शनिदेव धाम रेलवे स्टेशन, व विश्वनाथ गंज बाजार होते हुए यज्ञ स्थल पर संपन्न हुआ। यात्रा में प्रमुख रूप से बबन सिंह,ददन सिंह,मुन्ना सिंह,पूर्व प्रमुख अजय सिंह गुड्डन,सोनूसिंह,राजू सिंह,रोहित सिंह,मोहित के साथ भाजपा नेता कुंदन सिंह,जूनियर बार के एसोसिएशन अध्यक्ष रोहित शुक्ला, संतोष सिंह,वीर विक्रम सिंह,उग्रसेन सिंह,बच्चन सिंह आदि श्रद्धालु यात्रा में समलित रहे।
कथा वाचक आचार्य शांतुन जी महराज ने कहा की कलियुग में जीवन का उद्धार करने के लिए मद भागवत कथा ही एक मात्र साधन है। उन्होंने कहा की जिस प्रकार धुंधकारी प्रेत योनि प्राप्त करते हुए भगवान का आश्रय लेकर मोक्ष प्राप्त किया। उसी तरह प्रत्येक प्राणी को भागवत कथा का आश्रय लेकर जीवन को सार्थक बनाएं। कथा सुनने से सभी प्राणियों के जन्म जन्मांतर के सभी पाप नष्ट होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है।कलश यात्रा में श्रद्धालुओं कीभारी भीड़ से गदगद शांतनु महाराज ने आए हुए भक्तो को सामूहिक रूप से आशीर्वाद देते हुए आवाहन किया की आप लोग सनातन धर्म के सभी कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए उन्हें जीवंत रखने में अपना समय दें। साथ दिवसीय उक्त कथा का समापन पचीस नवंबर को होगा है।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click