भाजपा नेता वी के मिश्रा उर्फ बृजेन्द्र कुमार मिश्रा का बड़ा बयान

101

शांतनु महाराज की तपोस्थली पर विराजे ऐतिहासिक पौराणिक बजरंग बली का दर्शन करने के बाद मीडिया से की बातचीत। गांव से लेकर जिले तक की बड़ी समस्याओं को शासन तक पहुंचाकर करवाऊंगा समस्या का समाधान — भाजपा नेता वी के मिश्रा।

विधानसभा गाजियाबाद में राजनीति करने वाले वी के मिश्रा अपने पैतृक निवास लाखूपुर मांधाता आने पर दिया बड़ा बयान। सन 1993 में भाजपा की सदस्यता लिया था केसरीनाथ त्रिपाठी जी के समय,

सेंट्रल की राजनीति 2006 से शुरू की और उत्तर प्रदेश में दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर यूपी के गाजियाबाद में राजनीति शुरू किया। वह जमाना चला गया जब पद को वैसे दे दिया जाता था यह संगठन जमीनी स्तर पर काम करने वालो को ही पद देता है– भाजपा नेता वी के मिश्रा।

अवनीश कुमार मिश्रा, प्रतापगढ

Click