भूसे में लगी आग से 3 घर जले, चार लाख का हुआ नुकसान

8

 

कुलपहाड ( महोबा )
कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम सुगिरा में बीती रात भूसे से उठी चिंगारी से भीषण आग लग गई जिससे 3 घर जलकर राख हो गए और उनमें रखा सामान भी जल गया . ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया .
ग्राम सुगिरा के नौसारा मोहल्ले में शुक्रवार रात में 11:00 बजे अचानक शिवनारायन तिवारी के घर में आग लग गई . शिव नारायण तिवारी की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए इसी बीच आग ने पड़ोसी नूर मोहम्मद , नजीर मोहम्मद, कालका प्रसाद कुशवाहा व पी मंगल यादव के घरपों को भी चपेट में ले लिया .
आग की खबर फैलते ही मोहल्ले वालों ने एकजुट होकर सबमर्सिबल पम्प की मदद से 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
रात में ही सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाडी भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन तब तक मोहल्ले के लोग आग पर काबू पा चुके थे . पीड़ित शिवनारायण तिवारी ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका. हो सकता है कि आग शार्ट सर्किट से लगी हो . उनके कमरे में रखी दो ट्राली लकड़ी के पटरा जलकर राख हो गए जबकि पड़ोसी मुन्ना मुसलमान के घर में रखा तीन ट्राली भूसा जलकर राख हो गया घटना की सूचना इलाकाई लेखपाल को दे दी गई है.

Click