बाँदा –बालू से भरे ओवरलोड ट्रक किसानों के लिए मुसीबत बनते जा रहे है जिसको लेकर आज भाजपा नेता ने इसकी सूचना जिलाधिकारी, मंडी सचिव एवं आरटीओ विभाग को सूचित किया गया फिर भी नही की कोई कार्यवाही ।
गौरतलब है कि तिंदवारी रोड स्थित गेहूं खरीद केंद्रों के सामने खड़े बालू लदे ट्रक किसानों व सब्जी विक्रेताओं के लिए मुसीबत बन गए है। अपना गेहूं बेचने आने वाले किसान वाहन खड़ा नहीं कर पा रहे हैं। इस बारे में कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया गया लेकिन उच्च अधिकारी कान में जु तक नही रेंगती। अधिकारियों को किसानों की समस्या से कोई लगाव नहीं है। बता दें कि तिंदवारी रोड स्थित मंडी परिसर में गेहूं खरीद हो रही है। जहां सैकड़ों की संख्या में किसान अपना गेहूं लेकर के बेचने आते हैं। लेकिन यहां पहले से ही परिसर में बड़ी संख्या में बालू लदे ओवरलोड ट्रक खड़े हुए हैं। यह ट्रक गेहूं खरीद केंद्रों के सामने बेतरतीब तरीके से खड़े हैं। जिसकी वजह से किसानों को अपना वाहन खड़ा करने की जगह नहीं मिल पा रही है। इस पूरी गड़बड़ी की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ रही हैं। ओवरलोड ट्रकों की वजह से धर्म कांटे की भी डैमेज होने की आशंका बनी हुई है। इस बारे में भाजपा युवा नेता स्वदेश गौरव शिवहरे ने डीएम बांदा अमित कुमार बंसल व परिवहन विभाग से लेकर के कई उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसकी वजह से गेहूं बेचने आने वाला किसान व सब्जी विक्रेता परेशान हैं।