रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज (रायबरेली)। लालगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत स्थित मथना नाले में शनिवार की रात गिरा युवक हुई मौत। उल्लेखनीय है कि बीती शनिवार की रात कानमऊ मजरे जमुरावा निवासी बालकिसन (35)वर्षीय पुत्र स्व. मेवालाल संदिग्ध परिस्थितियों में मथना नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना फायर सर्विस टीम लालगंज को दी। सूचना मिलते ही रात्रि में घटनास्थल पर पहुंची फायर सर्विस टीम लालगंज द्वारा बहाई चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में ग्रामीणों की सहायता से कांटे,रस्से व जाल की सहायता से युवक की बरामदगी के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी कर अथक प्रयास किया गया बावजूद घंटों रेस्क्यू करने के बाद भी सफलता उनके हांथ नहीं लगी और इस दौरान अधिक रात्रि होने के कारण चौकी इंचार्ज राजेश कुमार यादव द्वारा कहा गया कि रेस्क्यू आपरेशन रविवार सुबह पुनः किया जाएगा,जिसके उपरांत रेस्क्यू आपरेशन बंद कर दिया गया।
आज रविवार की सुबह एक बार फिर फायर सर्विस टीम लालगंज द्वारा मौके पर पहुँच कर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार यादव की मौजूदगी में रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया!इस दौरान युवक के शव को बरामद करने के लिए कांटे व रस्से की सहायता से रेस्क्यू आपरेशन जारी था कि तभी फायर सर्विस रेस्क्यू टीम के चालक आनंद प्रताप सिंह ने साहस व बहादुरी का परिचय देते हुए स्वयं लगभग 9-10 फीट गहरे नाले के पानी में कूदकर युवक को ढूंढने का अथक प्रयास किया और इस बाबत उन्हें महसूस हुआ कि उनके पैरों में कोई चीज स्पर्श हुई है हो न हो शायद युवक का शव ही है तत्पश्चात उन्होंने तत्काल लीडिंग फायर मैन इसरार अहमद से रस्से की मांग की और लगभग 9-10 फीट गहरे पानी में डुबकी लगाते हुए युवक के शव को रस्से से बांधकर सुबह लगभग 9.00 बजे बाहर निकाला!फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है।