लड़कियों पर अश्लील कॉमेंट कर रहे मनचले पुलिस के हत्थे चढ़े

68

रायबरेली। कोतवाली पुलिस ने कस्बे के सुखई पुरवा तिराहे पर एक मनचले युवक को राहगीर लड़कियों और महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कोतवाली पुलिस द्वारा मनचले युवक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय भेजा गया है।

कोतवाली पुलिस को कस्बे के सुखई पुरवा तिराहे पर एक मनचले द्वारा आने जाने वाली राहगीर लड़कियों और महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने की सूचना मिली।

सूचना के आधार पर एस आई आशीष मलिक ने अश्लील फब्तियां कस रहे एक मनचले को रंगे हाथ पकड़ा और कोतवाली ले आए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम व पता तबरेज पुत्र हसन व पता ग्राम भदसाना, थाना मोहनगंज जनपद अमेठी का निवासी बताया। कोतवाली पुलिस द्वारा मनचले युवक के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय भेजा गया है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click