● पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
● 3 मार्च को अभियुक्तों ने शिवगढ़ थाना क्षेत्र में दिया था लूट की घटना को अंजाम
● एक पर 15 तो दूसरे पर 16 मुकदमे पंजीकृत
रायबरेली। शिवगढ़ पुलिस, सर्विलांस टीम, एसओजी व स्वाट टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शिवगढ़ थाना क्षेत्र में बीती 3 मार्च 2020 को हुई लूट की वारदात का महराजगंज क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने खुलासा करते हुए अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। विदित हो कि बीती 3 मार्च को शिवगढ थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव का रहने वाला अवधराम मौर्या पुत्र माता प्रसाद मौर्या बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बेड़ारु से 30 हजार रुपए निकाल कर उधारी रुपए देने के बाद शेष 5000 रुपए लेकर साइकिल से घर जा रहा था, तभी बांदा- बहराइच पर पिपरी पुल के निकट स्थित बैंती,नेमुलापुर मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोक पर अवधराम मौर्या से 5000 रुपए लूटकर फरार हो गए थे। पीड़ित अवधराम मौर्या की तहरीर पर शिवगढ़ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया था। जिसे गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगैन ने घटना का अनावरण करने के लिए प्रभारी सर्विलांस सेल, एसओजी टीम व शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह को लगाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। मंगलवार को प्रातःकाल शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अमरेश कुमार त्रिपाठी, गुमावा चौकी इंचार्ज इंसाफ अली, सर्विलांस सेल से मुख्य आरक्षी रामाधार, संतोष कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह, स्वाट टीम से आरक्षी पंकज सिंह यादव, एसओजी टीम से आरक्षी जितेंद्र सिंह, आरक्षी सुरेश कुमार वर्मा,आरक्षी अमित कुमार सिंह, शिवगढ़ थाने से मुख्य आरक्षी तौसीफ खान ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त देवेंद्र कुमार सिंह पुत्र स्व.भानू प्रताप सिंह निवासी परस कटुई थाना सम्मनपुर, जिला अम्बेडकरनगर व कमलेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र स्व.राज नरायण लाल निवासी बरसन्डा,थाना कमरौली, जिला-अमेठी को थाना क्षेत्र के शिवगढ़ पावर हाउस के पास धर दबोचा। दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 15000 नगदी, एक अदद पिस्टल, 3 अदद जिंदा कारतूस, एक चाकू, घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर बरामद की है। महराजगंज क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ में अभियुक्त देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कमलेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव से उसकी दोस्ती है। उसने और कमलेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी। देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 3 मार्च 2020 को एक व्यक्ति शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बैंक से पैसा निकाल कर घर जा तभी उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर से अम्बेडकरनगर, उन्नाव, अमेठी, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली में लूट की घटनाओं को कारित किया है। अभियुक्तों ने कबूल किया कि उनका मुख्य पेशा लूट का है। जो लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पेशी का खर्च चलाते थे। देवेंद्र कुमार सिंह पर जहां अलग-अलग थानों में 15 मुकदमे पंजीकृत हैं। वही कमलेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव पर अलग-अलग थानों में 16 मुकदमे पंजीकृत हैं। शिवगढ़ पुलिस के लिए इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। क्योंकि दिन दहाड़े लूट की वारदात से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई थी।