आज दिनांक 20.07.22 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री प्रमोद कुमार द्वारा झाँसी मंडल के चित्रकूट धाम कर्वी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने स्टेशन के नए भवन के प्रारूप पर चर्चा की ताकि स्टेशन को भव्य रूप दिया जा सके । उल्लेखनीय है चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन का पुनर्विकास होना है जिससे स्टेशन पर पर्यटक और दर्शनार्थियों की सुविधाओं में वृद्धि होगी।
महाप्रबंधक महोदय ने चित्रकूट धाम कर्वी स्टेकशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान साफ़ – सफाई के साथ, प्रस्तावित पर्यटक साइडिंग तथा प्लेटफार्म, सरकुलेटिंग एरिया आदि की व्यवस्था को जांचा। श्री कुमार ने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर बल दिया तथा सम्बंधित अधकारियों को निर्देशित करते हुए यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने की बात कही।
महाप्रबंधक महोदय ने निरीक्षण के दौरान यात्रियों से बात की और उनसे रेल संबंधी विचारों को साझा किया।
चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर ही स्थानीय DRUCC सदस्यों के साथ विभिन्न यात्री सुविधाओं में वृद्धि, नए फुट ओवर ब्रिज,गाड़ियों का ठहराव तथा मूलभूत सुविधाओं के साथ स्थानीय विषयों पर चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक झाँसी श्री आशुतोष, मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
2.
आज दिनांक 20.07.22 को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें यात्रियों ने हिस्सा लिया तथा रंगोली बनाने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इसी क्रम में आजादी के गीतों का भी आयोजन किया गया है जिसमें झांसी के कलाकारों ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। देश भक्ति से ओतप्रोत नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।
वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
एलईडी स्क्रीन के माध्यम से आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों के वीडियो भी चलाए जा रहे हैं तथा भारत की आजादी में उनके योगदान से स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को अवगत कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रविंद्र कुमार तथा पी आर ओ श्री मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे। दिनांक 23 जुलाई तक प्रतिदिन स्टेशन पर देशभक्ति संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
रेल प्रशासन द्वारा राजस्थान रीट- 2022 परीक्षा के लिय निम्न विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1.गाड़ी सं. 04197 ग्वालियर – ढेहर का बालाजी रीट परीक्षा विशेष एवं गाड़ी सं.-04198 ढेहर का बालाजी – ग्वालियर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी-
ग्वालियर से – गाड़ी सं. 04197, दिनांक 22.07.22 (शुक्र वार )को = 01 फेरा
ढेहर का बालाजी से –गाड़ी सं. 04198 , दिनांक 23.07.22 (शनिवार ) = 01 फेरा
गाड़ी संरचना – एसएलआर/डी-02, सामान्य श्रेणी -18= 20 डिब्बे
समय एवं ठहराव –
04197 ग्वालियर – ढेहर का बालाजी स्टेशन 04198 ढेहर का बालाजी – ग्वालियर
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
– 21.25 ग्वालियर 04.15 –
21.54 21.55 मुरेना 03.30 03.32
22.18 22.20 धौलपुर 03.00 03.05
23.00 23.05 आगरा कैंट 02.05 02.10
23.32 23.34 अछनेरा 01.15 01.17
23.53 23.58 भारतपुर 00.43 00.45
02.15 02.20 बांदीकुई 23.20 23.25
02.42 02.44 दौसा 21.42 21.44
03.18 03.20 जगतपुरा 21.05 21.07
03.35 03.38 गांधीनगर 20.55 20.57
03.50 04.00 जयपुर 20.35 20.45
04.25 – ढेहर का बालाजी – 20.10 रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे का चित्रकूट धाम कर्वी का निरीक्षण
Click