महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु ने भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

8

बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार में गूंजेगा भक्तों का जयकारा

बाबा भोलेनाथ के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

लालगंज रायबरेली –जनपद के डलमऊ तहसील क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर धाम ऐहार रायबरेली जनपद ही नहीं अपितु कई जिले मे अपनी आस्था को संजोये हुए लालगंज समीप ऐहार गांव में स्थित सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर धाम में बाबा भोलेनाथ के पावन पर्व महाशिवरात्रि को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट बाबा बाल्हेश्वर सेवा समिति ऐहार अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर रखी बाबा के दर्शन करने को लाखों की संख्या में श्रद्धालु जयकारा करते हुए जलाअभिषेक कर रहे हैं कोविड के बाद लगभग 2 साल के बाद पूरी तरह खुली मन से भक्त बाबा के दर्शन करने को लेकर दूर-दूर से आए हुए वही शासन-प्रशासन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।

मंदिर परिसर के चारो ओर बेरिकेटिंग कर व्यवस्था को चुस्त दरुस्त करने के साथ साथ दूर दराज से आये दुकानदारों को एक पंक्ति जगह सुव्यावस्थीत कर दिया गया है।जिससे आने जाने में श्रद्धांलुओं को कोई दिक्कत का सामना करना पड़े।वही मंदिर के मुख्य पूंजारी पंडित झिलमिल जी महाराज ने बताया की वैरिकेटिंग कर तैयारियां पूरी कर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद किया गया मंदिर पुजारी पंडित झिलमिल जी महाराज से बात कर जानकारी ली बताया गया कि मंदिर में पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई मंदिर कमेटी व पुलिस बल पूरी तरह चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद भक्त इसी तरह बाबा जलाभिषेक करते रहेंगे।

अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click