सरीला, हमीरपुर। नगर में महाशिवरात्रि महोत्सव पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एसडीएम ने फीता काटकर शुभारंभ किया इसके बाद स्कूली छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर धमाल मचाया।
सरीला नगर में महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन शुरु हो गया है। शुक्रवार रात्रि में एसडीएम खालिद अंजुम ने फीता काटकर व मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान गंगा आवासीय विद्यालय के छात्र सौरभ द्वारा शिव तांडव नृत्य से हुआ।
हंस वाहिनी शिशु मंदिर हरसुंडी की छात्रा रागनी ने जलवा तेरा जलवा नृत्य प्रस्तुत कर दशकों का मन मोह लिया। इस्लामियां विद्यालय की छात्रा अंशिका ने सत्यम शिवम सुंदरम रिकार्डिंग नृत्य से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
छात्राएं रीना, सीमा, पलक, राशि, दिव्यांशी, पूनम, प्रतिज्ञा, शुभी व शिवानी ने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई पर रिकार्डिंग नाटक पेश कर तालियाँ बटोरी। छात्रा पूनम वर्मा ने जीना है तो पापा शराब नही पीना गीत के माध्यम से दर्शकों को जागरूक किया। छात्रा रिया व लक्ष्मी ने राधा रानी आ जा,अंजली ज्योति ने पार्वती मायके चली गई गीत पर नृत्य पेश किया। जिसमें दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।
छात्र इंद्रसेन, राजकुमार, लव-कुश, प्रशांत, पहाड़ सिंह, नितिन ने अनपढ़ नेता पर नाटक प्रस्तुत कर धमाल मचा दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ रही। सुरक्षा की दृष्टि से जरिया थाना का पुलिस बल तैनात रहा।
- एमडी प्रजापति