महिलाओं के जेवर को देखकर करता था यह गैंग घरों में चोरी

956

रायबरेली-जनपद में हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की नाक में दम करने वाले अंतर्जनपदीय चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। बिहार से आकर चोरी को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा करते हुए एक महिला सहित 10 अभियुक्त गणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों के पास है 7.500 किलोग्राम चांदी 180 ग्राम सोने की कीमत के करीब 12 लाख रुपए में और 4 लाख 30000 रुपये बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक यह गैंग बिहार का रहने वाला है। इन लोगों ने इंदिरा नगर जहानाबाद, साकेत नगर, सिविल लाइंस, गांधीनगर, राम जी पुरम, बस्तीपुर, जगतपुर थाना, बछरावां, कुंदनगंज, सरेनी, शिवगढ़, गुरबक्श गंज, ऊंचाहार, हरचंदपुर, महाराजगंज, लालूपुर चौहान सहित पूरे जनपद में चोरी करके पुलिस की नाक में दम किया हुआ था। इस गिरोह ने पड़ोसी जिलों में भी वारदातों को अंजाम दिया था।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक यह लोग घरों में रेकी करके अपना टारगेट करते थे । घर में जाकर महिलाओं को चिन्हित करते थे। गहनों व अन्य चीजों की जानकारी रखते थे। उसके बाद उनकी पूरी टीम रात के समय में चोरी को अंजाम देती थी। यह लोग एक खास तरह की आवाज के माध्यम से एक दूसरे को संकेत दिया करते थे ।किसी के आने की सूचना संकेत के माध्यम से दिया करते थे। इन लोगों के पास इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन व मोबाइल भी पकड़े गए हैं। घटना को तुरंत पारित करके एक टीम बिहार जाकर सुनार को बेचते थे । चोरी करते समय इसी कोई बीच मे आता तो उसकी हत्या करने से भी नही चूकते थे। चोरी किए हुए जेवरात गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विलांस व बछरावां पुलिस की टीम शामिल रही।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click