महिला उत्पीड़न शिकायतों की सुनवाई में 13 शिकायतें प्राप्त हुई, शिकायतों के त्वरित गति से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को भेजा गया

16

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

स्थानीय गेस्ट हाउस प्रतापगढ़ में मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग सुमन सिंह द्वारा महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनसुनवाई की जानी थी परन्तु मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग के अपरिहार्य कारणों से सुनवाई कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर सकी। महिला उत्पीड़न शिकायतों की सुनवाई जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा एवं महिला थानाध्यक्ष कल्पना गौतम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जनसुनवाई के दौरान 13 शिकायतें क्रमशः नीतू सरोज विधवा भारत लाल निवासी ग्राम सिंगाही, शिवानी पुत्री शिवकुमार सरोज निवासी पूरे मुरली सांगीपुर, मैमुन निशा पत्नी स्व0 मो0 सत्तार निवासी सलेम भदारी, अमृता सिंह पत्नी सरोज कुमार सिंह निवासी ग्राम पुरैया पट्टी, शीला पाल पत्नी जय प्रकाश पाल निवासी दिलीपपुर, रेखा देवी पत्नी वीरेन्द्र सिंह ग्राम पूरे खुशई, लालमणि पुत्र मंगरू निवासी रखहा, मंजू देवी पत्नी स्व0 राजेश कुमार वर्मा निवासी खास बरदान कुर्मियान प्रतापगढ़ सिटी, शकुन्तला देवी पत्नी रमाशंकर गौड़ निवासी ग्राम पूरे केशवराय, सुभाष चन्द्र सरोज पुत्र नाथेलाल सरोज निवासी ग्राम मोतीहार थाना सांगीपुर, सुमन पत्नी स्व0 पवन कुमार निवासी चौबे का पुरवा थाना लालगंज, अनीता पत्नी सुरेन्द्र प्रताप निवासी ग्राम खूंजीकला एवं मंजूर अली पुत्र बचई निवासी रसोइया की प्राप्त हुई। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को तत्काल निस्तारित हेतु सम्बन्धित अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया। इस दौरान संरक्षण अधिकारी अभय कुमार शुक्ल, जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र वन्दना शुक्ला, समन्वयक चाईल्ड लाइन कृष्णकान्त राय एवं सदस्य चाईल्ड लाइन अभय यादव उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Click