लूट के माल सहित तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा।
महोबा , यूपी के महोबा जनपद में पनवाड़ी थानाक्षेत्र के अन्तर्गत बीते माह सर्राफा व्यवसायी से लूट व हत्या की जघन्य घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को महोबा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ़्तार किया गया। लूट के एक किलोग्राम सोना, 12 किलो 500 ग्राम चांदी, 45 हजार की नकदी के साथ साथ तीन मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं।
आपको बता दें कि पनवाड़ी के सर्राफा व्यवसायी अजयकांत सोनी पुत्र दुलीचन्द्र सोनी उम्र 45 वर्ष अपनी शॉप बन्द करके घर जा रहा था तभी पनवाड़ी के अलीपुरा मोहल्ला के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर सोने चांदी के आभूषण लूट लिए थे। घटना में अग्रिम उपचार के दौरान झांसी में घायल व्यापारी की मौत हो गई थी।
बताते चलें कि घटना के सम्बन्ध में महोबा पुलिस द्वारा पनवाड़ी थाने में आईपीसी की धारा 394 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर विभिन्न टीमों का गठन कर साक्ष्य संकलित कर लूट व हत्याकांड के दोषियों की तलाश शुरू कर दी थी।
बीते दिवस महोबा पुलिस के द्वारा बिजरारी नहर से पहले बाई तरफ कच्चे रास्ते पर लूट के सामान को आपस में बांट रहे अभियुक्तों की सूचना मिलने पर थाना पनवाड़ी, जनपदीय स्वॉट एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमों द्वारा
दबिश देकर घेरकर अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। मुठभेड़ के दौरान इनमें से दो अभियुक्तों के पैर में गोली लग गई, जिनका पुलिस अभिरक्षा में उपचार कराकर न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
महोबा पुलिस को पनवाड़ी लूटकांड में मिली बड़ी सफलता
Click