चित्रकूट रेलवे स्टेशन पर बनेगा आरक्षित लाउंज व वातानुकूलित रिटायरिंग रूम
राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी। झांसी रेल मंडल के ६ अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के मद्देनजर लिफ्ट की स्थापना की जाएगी।
मंडल के बांदा, उरई, खजुराहो, चित्रकूट, दतिया एवं महोबा स्टेशन को लिफ्ट के माध्यम से उच्चीकृत किया जाएगा। यह कार्य मंडल द्वारा 4.0 करोड़ रु. की लागत से कराया जा रहा है, जिससे उक्त क्षेत्र की जनता को यह सुविधा मुहैया हो सकेगी। अभी तक केवल झांसी एवं ग्वालियर रेलवे स्टेशनों पर ही लिफ्ट सुविधा उपलब्ध हौ। इसके अतिरिक्त मंडल के धार्मिक स्थल चित्रकूट स्टेशन को भी उच्चीकृत किया जा रहा है, साथ ही साथ स्टेशन पर आरक्षित लाउन्ज तथा वातानुकूलित रिटायरिंग रूम का भी प्रावधान किया जा रहा है।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिल शुक्ल के अनुसार मंडल के झाँसी स्टेशन पर 04 तथा ग्वालियर स्टेशन पर 02 वाक इन थ्रू थर्मल स्कैनर संस्थापित किये जा रहे है। जिससे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के तापमान की ऑटोमेटिक जांच की जा सकेगी।