महोबा में फिर कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कम्प

17
  • झांसी में इलाज करा रहे भारतीय स्टेट बैंक कर्मी की मेडिकल रिपोर्ट में मिला कोरोना

  • मुख्यालय का सुभाष नगर क्षेत्र हाट स्पॉट हुआ घोषित, सामान्य गतिविधियों पर रोक

रिपोर्ट – H. K. Poddar

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली के सुभाष नगर क्षेत्र में आज एक बैंक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कम्प मच गया। प्रशासन ने इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करके सील कर दिया है।

उप जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी ओर यहां लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पीछे स्थित नई बस्ती के निवासी युवक अंकित सिंह को स्वास्थ्य खराब होने पर तीन दिन पहले इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज ले जाया गया था। यहाँ विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत आई मेडिकल रिपोर्ट में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल आवश्यक कदम उठाते हुए सुभाष नगर के सम्बंधित क्षेत्र व उसके आसपास के पूरे इलाके को हाट स्पॉट घोषित कर उसे चारो ओर से सील कर दिया है और यहां लोगो की आवाजाही को रोक दिया गया है।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बैंक कर्मी के घर पहुंच उसकी पत्नी, माता-पिता समेत परिवार के सभी सदस्यों के सेम्पल कलेक्ट किये है। जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। पूरे परिवार को घर मे ही क्वारण्टाइन कर दिया गया है। यहां लाउडस्पीकर से सूचना प्रसारित करके सभी निवासियों को सचेत किया गया है और उन्हें अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद की टीम संबंधित क्षेत्र के सेनेटाइजेसन के कार्य मे लगाई गई है।उल्लेखनीय है कि महोबा में कोरोना संक्रमण का यह तीसरा मामला है। एक पखवारा पहले यहां जिला अस्पताल में कार्यरत दो आउट सोर्सिंग कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिनकी बाद में रिपोर्ट निगेटिव आने पर हालात सामान्य हो चले थे। इस नए प्रकरण ने फिर से लोगो की नींद उड़ा दी है।

Click