माँ चंद्रिका महाविद्यालय द्वारा आयोजित शिविर के दूसरे दिन वन संरक्षण पर दिए गए सुझाव

16

महोबा , मां चंद्रिका महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाई के विशेष शिविर का शुभारंभ चयनित ग्राम मामना में हुआ। दूसरे दिन का विषय वन संरक्षण रहा जिसमें तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों की देखरेख में वन संरक्षण के सुझाव दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बचत अधिकारी सीएल साहू और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज शिव कुमार गोस्वामी ने वन संरक्षण पेड़ों को कटाव को रोकने के लिए अनेक प्रकार के सुझाव दिए जो व्यक्ति के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने बताया पेड़ पौधों का हमारे जीवन शैली में बहुत बड़ा योगदान जीवनदायी हवा के रूप में होता है अगर वन संरक्षण नहीं किया गया तो व्यक्ति जिंदा नही रह सकता। उन्होनें भी वन संरक्षण के विभिन्न तरीके बताए। अन्त में महाविद्यलय की प्राचार्य डॉ ज्योति सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिफा अख्तर एवं आफिया खान ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रही।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click